फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट राजेपुर थाना क्षेत्र बरेली इटावा हाईवे चाचूपुर के पास बीती रात अपनी निजी कार से आ रहे पीलीभीत के सीओ दुर्घटनाग्रस्त हो गये। उनकी कार रोड़बेज से टकरा गयी। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी। उन्हें पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया । वह किसी न्यायिक कार्य के लिए फर्रुखाबाद आये थे।इसके बाद शाम को वापस जा रहे थे। वह कार में पीछे बैठे थे कार उनका चालक संजीब कुमार चला रहा था । साथ मे चालक के पास वाली सीट पर उनका गनर चन्द्र शेखर भी बैठा था। जब वह राजेपुर के ग्राम चाचूपुर के निकट से गुजरे तो रोड़बेज व कार में जोरदार टक्कर हुई। जिससे आगे से कार क्षतिग्रस्त हो गयी। जबकि एयर बैग खुलने से चालक व गनर बाल-बाल बचे। जबकि पीछे की सीट पर बैठे सीओ सुनील दत्त घायल हो गये।
सूचना मिलने पर शहर कोतवाल विनोद शुक्ला, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज भोलेन्द्र चतुर्वेदी राजेपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम आदि मौके पर पँहुचे। घायल सीओ को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी राजेपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया है कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया गया है।