राजेपुर ,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट,
जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के जमापुर मोड पर सूरज हॉस्पिटल के सामने तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वह मौके पर ही पलट गया।जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई।घायलों की गंभीर हालत देखकर ग्रामीणों ने 108 को फोन किया।एंबुलेंस से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।रविपाल पुत्र धर्मपाल निवासी गांधी अपने टेंपो लेकर जा रहे थे।हुल्लापुर की तरफ से आ रहा डंपर फर्रुखाबाद की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार डंपर और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में इलाज चल रहा है।