अज्ञात वाहन ने मारी पैदल जा रहे युवक के जोरदार टक्कर,मौत

खबर लिखें जाने तक नहीं हो सकी शिनाख्त

राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र में लगातार घटनाएं घटित हो रही है। कहीं झगड़ा हो रहे हैं तो कहीं वाहनों की टक्कर हो रही है।तेज रफ्तार से चल रहे वाहन किसी को भी अपना शिकार बना लेते हैं। कहीं न कहीं राजेपुर थाना पुलिस की लापरवाही भी नजर आ रही है। जनपद फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र में स्थित गांव गांधी के सामने 25 वर्षीय युवक पैदल जा रहा था।पीछे से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी मौके पर पहुंचे। घायल युवक को 108 एंबुलेंस के द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया गया।ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नवनीत कुमार ने युवक को मृत घोषित कर दिया।थाना अध्यक्ष राजेपुर योगेंद्र सोलंकी ने बताया कि युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।अज्ञात वाहन मौके से भागने में सफल रहा है। लेकिन उप निरीक्षक शिशुपाल के द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी मृतक के परिजनों को तलाश किया जा रहा है जिनके द्वारा तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?