फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज –
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चिकित्सक 17 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। यह हड़ताल 9 अगस्त को कोलकाता के आर जी कार अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में की जा रही है। इस घटना के बाद भी दोषियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है, जिससे चिकित्सकों में रोष व्याप्त है।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रशांत ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अगस्त की प्रात: 6:00 बजे से 18 अगस्त की प्रात: 6:00 बजे तक हड़ताल का आह्वान किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए।
हड़ताल के दौरान चिकित्सक अपने कार्य का बहिष्कार करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।