कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
15 अगस्त को इस्लामिक झंड़ा लहराते बाइक सवार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया और आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया। दोनो आरोपित चिलौली पठान के है। प्रपत्र न दिखा पाने पर पुलिस ने बाइक सीज कर दी।
15 अगस्त को नगर में बाइक सवार दो युवकों का इस्मालिक झंड़ा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ जिसमें पीछे बैठा युवक अपने हाथों में इस्मालिक झंड़ा पकड़े था। वीडियो वायरल होते ही हडकंप मच गया। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। जहां कोतवाली पुलिस को निर्देशित किए गए। पुलिस हरकत में आई और दोनो युवकों को इस्लामिक झंड़ा समेत धर दबोच लिया।
इसको लेकर कोतवाली में कस्बा चौकी प्रभारी विद्या सागर तिवारी ने दर्ज कराए गए मुकद्में में कहा है कि वह पुलगालिब पर थे तभी उन्हे एक सोशल मीडिया पर वायल वीडियों के बारे में जानकारी की। वीडियो में दो युवक इस्लामिक झंड़ा लेकर दिख रहे थे। इस पर युवकों की तलाश में जुट गए। जहां पितौरा बेरिया मोड तिराहे पर बाइक पर दो युवक इस्लालिक झंड़ा लेकर पाकिस्तान जिंदावाद के नारे लगाते हुए सामने से निकले। इस पर पुलिस ने मौका पर रोका।
जहां पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम जीशान पुत्र भूरे खां व पीछे सवार ने अपना नाम अलीशान पुत्र अफताब खां निवासीगण मोहल्ला चिलौली पठान बताया। पुलिस ने अलीशान के पास मिले इस्मालिक झंड़े को कब्जे में ले लिया जिसमें उर्दू में कुछ लिखा था। पुलिस ने बाइक ने प्रपत्र मांगे तो वह दिखा नहीं सके।
पुलिस दोनो को बाइक समेत कोतवाली ले गई। जहां उनके बाइक को सीज कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रभुता एवं अखंडता को प्रभावित करने वाला कृत्य किया है जो वीएनएस की धारा 197 का अपराध है। चौकी प्रभारी ने दर्ज मुकदमें में कहा है जब उनके कास्टेबिल विनीत कुमार के द्वारा फर्द बरामदगी की कार्बन की प्रति दोनो अभिुक्तगणों को दी गई तो आरोपित जीशान ने मौके पर फाड़ कर फेंक दी।