फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
अमृतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने किया बड़ा पर्दाफाश सोमवार को थाना पुलिस ने गैंगेस्टर के तहत चार आरोपितों के लगभग 12 लाख रूपये कीमत के वाहन जब्त कर लिये| फिलहाल चारों आरोपी जिला जेल में निरुद्ध हैं।
दरअसल विगत वर्ष फर्जी तरीके से ट्रांसपोर्ट कंपनी बना ऑनलाइन धोखाधड़ी की गयी थी| जिसके बाद पुलिस ने एसओजी नें ऑन लाइन ठगी करनें के आरोप में गांव गुड़ेरा निवासी रवि, विकास, गौरव और सर्वेंद्र सिंह उर्फ फद्दन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था| सोमवार को थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौबे नें तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाह की मौजूदगी में गैंगेस्टर के चारो आरोपियों का एक स्कूटर, एक कार व पांच बाइक जब्त की| जब्त किये गये सातों वाहनों की कीमत 12 लाख 14 हजार 586 रुपये की बतायी गयी है।