भीम आर्मी को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा , केस दर्ज

आलोक शुक्ला की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद, भीम आर्मी वालों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करना काफी महंगा पड़ा है। कोतवाली फतेहगढ़ के उप निरीक्षक नर सिंह ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष जिला प्रभारी व अन्य पदाधिकारियों सहित 30 -40 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में उप निरीक्षक ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय दिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के क्रिमिलियर सम्बंध में दिये गये फैसले के विरोध में।

21 अगस्त को आजाद सामाज पार्टी काशीराम की भीम आर्मी पार्टी के जिला अध्यक्ष नितिन गौतम पुत्र शोभाराम निवासी मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली, जिला प्रभारी राजीव सिंह व अन्य पदाधिकारी, अनुयायियों के साथ एडीएम को ज्ञापन देने गये थे। लौटते समय जूलूस निकाला गया रास्ते में भोलेपुर शिव मंदिर के सामने मुख्यमंत्री व भारत प्रधानमंत्री के विरुद्ध करीब 30-40 नाम पता अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अभद टिप्पणी की गयी है। जिसके सम्बंध में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमे लोगों के हाथ में भीम आर्मी का नीले रंग का झंडा है तथा गले में नीले रंग का गमछा डाले हैं कुछ सफेद टोपी लगाये हुये हैं जो गाली गलौज करते दिखायी दे रहे हैं। उक्त शरारती व्यक्तियों द्वारा किया गया कृत्य गैर कानूनी है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?