फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज – एसपी आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी ।जनपद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर 25 हजार इनामी बदमाश को दबोचा ,लूट के मुकदमे में पिछले दो साल से वांछित चल रहे 25 हजार इनामी आरोपी को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी और उसका गैंग काफी शातिर ढंग से घटनाओं को देते थे अंजाम,थाना मऊदरवाजा में सन 2022 में गहने, पीतल, तांबे के बर्तन साफ करने के बहाने गैंग ने लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम ,इस मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी विजेंद्र शाह पुत्र प्रदीप शाह निवासी लक्ष्मीपुर, थाना बरारी, जनपद कटिहार, राज्य बिहार पर घोषित था ₹25000 इनाम।जनपद पुलिस ने बिहार राज्य जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया । एसपी ने बताया कि आरोपी और उसका गैंग बाइक से आकर घटनाओं को देते थे अंजाम ।