कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – श्री शिव गणेश कमेटी लोहा पटवन गली,पृथ्वीदरवाजा द्वारा भगवान गणेश जी की प्रतिमा बड़ी धूमधाम के साथ लोहाई गली मे स्थापित की।
आज के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डाक्टर शरद गंगवार,उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष मनोज कौशल,नरेश चन्द अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,अम्बुज गंगवार,यश अग्रवाल ने पूजन आरती कर 9 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया।कमेटी के सदस्यो ने मुख्य अतिथि लोगो को पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर गणेश कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र,व्यापार मंडल के नगर महामंत्री एवं गणेश कमेटी के मुख्य व्यवस्था प्रमुख अमित सेठ,सुनील सेठ,अंकुर माहेश्वरी,रितेश सेठ,अमित पालीवाल,विनीत सेठ,बबलू टेलर, आलोक पाटकर,पायल सेठ,सुचिता सेठ,रिषभ सेठ,सुमित सेठ सहित भगवान के भक्त उपस्थित रहे।
फर्रुखाबाद से पधारे विद्वान आचार्य श्री शैलेन्द्र दीक्षित जी ने पूजन सम्पन्न कराया अन्त मे सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।