अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
अमित कुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम वरुआ थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद ने थाना राजेपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि सैलाब के चलते ग्राम में सरकारी नाव लगाई गई है। उसका मै चालक हूँ।शनिवार को सुबह के समय में नाव चलाकर घर वापस जा रहा था। रास्ते में मुझपर जलील, सलीम व जमील पुत्तगण कल्लू शाह ने हमला कर दिया। लात घूसों व लाठी-डंडे से मुझे गिराकर बहुत मारा पीटा।मेरे चिल्लाने की आवाज सुन खेतो में काम कर रहे किसानों ने मुझे बचाया। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मुझसे कहा नाव चलाने आया तो पानी में डुवाकर तुझे मार डालूंगा। इससे पहले भी यह लोग मेरे बेटे को पीट चुके है। जो कि दिमागी रूप से दिव्यांग है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।