फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज ,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जिला गंगा समिति राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वावधान में गंगा संरक्षण एवं जल प्रबंधन हेतु मदन मोहन कनौडिया बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को अमेठी कोहना स्थित नवनिर्मित एस टी पी का भ्रमण कराया गया । छात्राओं को भ्रमण के माध्यम से शहर से निकले अशुद्ध पानी को स्वच्छ करने की प्रणाली को प्रक्रिया सहित समझाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन त्रिपाठी जी उपस्थित रही।उन्होंने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर पर्यावरण संरक्षण करने के लिए प्रयास करना चाहिए जिसके लिए हमें सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी होनी चाहिए ।हम सभी को मिलकर अपने स्तर से गंगा नदी एवं अन्य नदियों व पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से सभी छात्राओं को सीखकर एक प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करना चाहिए।जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि जनपद में बने नवनिर्मित एस टी पी के द्वारा बहुत अधिक मात्रा में अशुद्ध पानी को शुद्ध किया जाएगा जो कि हमारे जनपद के लिए एक गौरव की बात है परंतु इसके साथ-साथ सभी जनमानुष को भी गंगा की स्वच्छता एवं अन्य कार्यों के लिए प्रयास करना रहना चाहिए। जब तक प्रत्येक व्यक्ति में अपने स्तर से कार्य नहीं करेगा तब तक यह अभियान पूर्ण रूप से सफल नहीं हो सकेगा।
प्रोजेक्ट वर्क तैयार कर रही विद्यालय की अध्यापिकाएं श्रीमती पारुल जैन, श्रीमती पूनम शुक्ला,श्रीमती दर्शना शुक्ला ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये ।उनके द्वारा कचरा प्रबंधन एवं सस्टेनेबिलिटी,जैव विविधता,जल संरक्षण आदि पर प्रोजेक्ट तैयार कर विद्यालय की छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से आने वाले समय में उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण करने के लिए अनेक कार्य भी किए जाएंगे। इस अवसर पर गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तर प्रदेश,जल निगम कानपुर के परियोजना अभियंता श्री वैभव श्रीवास्तव एवं उनकी टीम उपस्थित रही जिनके द्वारा एसटीपी की पूर्ण प्रक्रिया को समझाया गया।