राजेपुर ,फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – श्री आदर्श रामलीला परिषद नगला हूशा में कल रात्रि शिव शक्ति सशस्त्र सन्यासी अखाड़ा के प्रमुख श्री मधुराम शरण शिवा जी का आगमन हुआ,जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी (एड०)ने अपने गांव में आगमन पर उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया एवं सभी आए हुए अखाड़ा के संन्यासियों को धन्यवाद दिया व हिंदुत्व के लिए उनके समर्पण को नमन किया,इस अवसर पर अखाड़ा प्रमुख श्री मधुराम शरण शिवा जी ने रामलीला में आए हुए सभी दर्शकों को हिंदुत्व के प्रति जागरूक किया और कहा कि हमारे देश की स्थिति बहुत ही बिगड़ती जा रही है इसलिए आज के नौजवानों को हर तरह से तैयार करना पड़ेगा और भविष्य में आने वाली आपत्ति के समय डटकर मुकाबला करना होगा, “हमें अधर्म का नाश हो” के नारे ही नहीं लगाने बल्कि विधर्मियों को खेत,मकान,दुकान,प्लॉट आदि देकर उनको बसाना भी नहीं है,देश और हिंदुत्व का कल्याण तभी होगा जब हम सब मिलकर अपने हिन्दू भाई की दुकान से सामान खरीदेंगे और उनका बहिष्कार करेंगे,आज हमारी मातृ शक्ति को भी इस कार्य में आगे आना होगा और अपने बच्चों को सशक्त और ताकतवर बनाने में व उनको बढ़ाने में सहयोग प्रदान करना होगा,और उनको यह भी बताना है कि शस्त्र और शास्त्र दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ना है,हमें आधुनिक दिखावे से दूर रहकर के धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता है, समाज में जो जातिवाद की बुराइयां हैं इनको हमें समाप्त करना होगा और हर एक व्यक्ति को गले लगाना होगा चाहे वो किसी भी समाज जाति का हो।
हमारा हिन्दू भाई यदि कितना भी गरीब हो लेकिन उसकी अन्य सभी हिन्दुओं को मिलकर सहायता करनी चाहिए,और हिन्दुओं को अब शस्त्रधारी बनना होगा,इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामप्रकाश अवस्थी एवं सुधीर अवस्थी ने श्री मधुराम शरण शिवा जी को तलवार भेंट की और कहा कि वास्तव में हम सब जातियों में न बंटकर एक दूसरे हिन्दू भाई के साथ रहकर एक दूसरे की मदद करें और कोई भी जातिवाद में बंटने की न सोचें इस अवसर पर सुधीर अवस्थी,मनोज अवस्थी,नीरज अवस्थी, श्याम मोहन मिश्रा, शिवम अवस्थी,अजीत अवस्थी,सुमित अवस्थी, सचिन अवस्थी,किशन अवस्थी,आशीष अवस्थी,अंकित अवस्थी,प्रियांशु पाठक,आदित्य पाठक सहित कमेटी के सभी सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।