अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें 74 शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे, जिनमें से केवल 3 को मौके पर न्याय मिल सका।जिसमें राजस्व विभाग के शिकायतें सर्वाधिक रही।दृगपाल पुत्र प्रीतमलाल निवासी अमृतपुर ने अंत्योदय राशन कार्ड जारी किए जाने के संबंध में,रामपाल पुत्र ठकुरी निवासी पिथनापुर ने प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लेने के संबंध में,सुनीता पत्नी स्वर्गीय रतिपाल निवासी अमैयापुर जों विधवा महिला हैं,आवास व शौचालय आज तक नहीं मिला है,आवास व शौचालय दिलाए जाने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया।कमालुद्दीनपुर में हो रहे निर्माण को रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों ने भी उपजिलाधिकारी व सीओ लिखित प्रार्थना पत्र दिया।,बाकी बची शिकायतों को संबंधित विभाग के हवाले किया गया और उन्हें निर्देशित किया गया कि वह समय से शिकायतों का निस्तारण कर मुख्यालय को अवगत कराये।जिसमें एडिओ पंचायत अजीत पाठक,सीओ रविंद्र नाथ राव,पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी, अमृतपुर थानाअध्यक्ष मिनेश पचौरी,राजस्व प्रभारी निरीक्षक विवेक पांडेय सहित अन्य राजस्व टीम, संबंधित थानों की पुलिस एवं शिकायतकर्ता मौजूद रहे।