राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- थाना क्षेत्र इटावा बरेली हाईवे जमापुर के निकट कर सर्विस सेंटर के सामने कंटेनर ने पिकअप में मारी जोरदार टक्कर पिकअप द्वारा सही हो रही कार सर्विस के सड़क किनारे बोलेरो में भी टक्कर लग गई । जिससे कर सर्विस सेंटर के शनि मिस्त्री उम्र 22वर्ष निवासी भुड़ा गुरासायगंज घायल हो गया ।चार लोग घायलों की सूचना है। जिनको मौके पर पहुंचे दरोगा श्याम बाबू सीओ अमृतपुर ने जिला लोहिया अस्पताल भेजा है।
कंटेनर जमापुर की तरफ से पांचाल घाट जा रहा था वहीं पांचाल घाट की तरफ से पिकअप जमापुर की तरफ आ रही थी।