फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज ,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – 21वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव 2025 के आयोजन हेतु फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति की बैठक आज आयोजित हुई।सर्व सहमति से तय किया गया कि 21वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का आयोजन 02 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक होगा।21वीं ब्यूटी विद ब्रेन कंटेस्ट 2025 की क्राउन सेरेमनी 16 जनवरी 2025 को प्रात: 10 बजे से होगी। सभी लोगों का युवा महोत्सव में स्वागत होगा। यह जानकारी फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के अध्यक्ष डॉ0 संदीप शर्मा ने दी।