फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जिला उद्योग व्यापार मंडल के नए पदाधिकारियों का आज शाम फूल मालाओं एवं आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया गया। व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल उर्फ लालू कनौजिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम आदि व्यापारी नेताओं के साथ सायं चौक बाजार पहुंचे। व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर पदाधिकारी का स्वागत किया। इसी दौरान आतिशबाजी चलाई गई और खुशी में लोगों का मुंह मीठा कराया गया।
स्वागत समारोह में व्यापारी मुकेश रस्तोगी महिला व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष सोनी शुक्ला, रेखा मिश्रा आदि व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल राजीव पांडे पहले ही चौक बाजार में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। शुरुआत में ही चौराहे पर आतिशबाजी चलाई जाने से भगदड़ मच गई। इंस्पेक्टर श्री पांडे ने चौराहे पर आतिशबाजी चलाने से मना करते हुए रेलवे रोड की ओर जाने की सलाह दी।