व्यवसाय करने नहीं समाज सेवा और पत्रकार हितों के लिए पत्रकारिता में आया – राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा

 

 आरोही टुडे न्यूज – राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पत्रकारों के संरक्षण एवं उनके हितों पर चर्चाएं करते हुए सभी ने अपने-अपने मत व्यक्त किये । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की बीस साल पहले की पत्रकारिता अगर देखी जाए तो आज की पत्रकारिता में काफी बदलाव हुआ है । हमारी पुरानी पीढ़ी के जो वरिष्ठ जन हैं हमें उनसे शिक्षित होने की जरूरत है। उनके लेखों और समाचारों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा की वर्तमान में भी खोजी पत्रकारिता की आवश्यकता है। हमें ऐसे पत्रकारों की आवश्यकता कल भी थी आज भी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं व्यवसायिकता को लेकर पत्रकारिता में नहीं आया था । अगर व्यवसाय ही करना होता तो बहुत से ऐसे व्यवसाय थे जिन्हें मैं कर सकता था। मैं तो समाज सेवा और पत्रकार हितों के लिए पत्रकारिता में आया।
श्री मिश्रा ने वर्तमान में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर कहा कि आज लगभग हर जिले से पत्रकारों के उत्पीड़न उन पर हो रहे हमले पत्रकारों की हत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं । कलमकार यदि सच्चाई लिख देता है तो उसके पीछे समाचारों से संबंधित भ्रष्टाचारी लोग पड़ जाते हैं। अगर देखा जाए तो पहले हम सभी में एकता थी, निकटता थी । जरा सी भी कोई बात होती थी, सैकड़ो पत्रकार एकजुट होकर उसके खिलाफ आवाज उठाते थे। जिसकी वजह से बड़े-बड़े माफिया भी भय खाते थे। आज हम कबीलों में बट कर कमजोर हो गए हैं। जिसके कारण ही हम लोगों पर हमले और उत्पीड़न हो रहा है। बटोगे तो कटोगे, वाला सिद्धांत चरित्रार्थ होता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गत दिनों हमीरपुर में हुए पत्रकार उत्पीड़न को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकार हितों के लिए अपने विचार व्यक्त किये ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?