भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता को बनाया गया

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता को मनोनयन पत्र श्री आदेश अग्निहोत्री जिला अध्यक्ष जी भारतीय उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद के हाथों द्वारा दिया गया तथा साथ ही प्रमोद गुप्ता द्वारा जिला अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री की आम सहमति से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद के कार्यकारिणी के निम्नलिखित पदाधिकारी को पदभार की जिम्मेदारी दी गई है।

श्री सर्वेश अग्रवाल जी को जिला भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का चेयरमैन बनाया गया है ,2 , श्री सुभाष बंसल जी को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पदभार दिया गया है ,३, श्री नरेंद्र नाथ अग्रवाल जी को जिला उपाध्यक्ष का पद पर आसीन किया गया है, ४ , श्री मुकेश गुप्ता संगठन मंत्री कानपुर मंडल तथा जिला मीडिया प्रभारी का पदभार प्राप्त कराया गया है, ,५ श्री संदेश अग्रवाल को जिला युवा व्यापार मंडल का अध्यक्ष पद दिया गया है , ६, श्री प्रबल महेश्वरी जी को जिला महामंत्री युवा व्यापार मंडल में पद दिया गया है ,७ , श्री रविकांत गुप्ता को फतेहगढ़ नगर व्यापार मंडल का अध्यक्ष का पद दिया गया है ८, श्री आनंद मोहन वर्मा जी को जमापुर मोड भारतीय उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद का तथा ९ श्री वीरेंद्र सिंह को जमापुर मोड का महामंत्री बनाया गया है , १० ,श्री अजय मल्होत्रा को नगर फर्रुखाबाद का अध्यक्ष ,तथा ११ ,श्री जितेंद्र अग्रवाल को नगर महामंत्री का दायित्व सौंप कर शीघ्र ही कमेटी घोषित करने की निर्देश दिया गया है १२ ,श्रीमती प्रीति तिवारी जी को जिला अध्यक्ष महिला व्यापार मंडल का पद दिया गया है तथा ,१३ , श्रीमती अर्चना वर्मा को जिला उपाध्यक्ष महिला व्यापार मंडल में पदभार दिया गया है , १४ , श्रीमती अर्चना द्विवेदी जी को जिला महामंत्री महिला उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद का दायित्व सोपा गया है साथी अनुरोध किया गया है कि शीघ्र ही अपनी जिला के नवनियुक्त पदाधिकारीयो की कमेटी को पूर्ण कर जिला अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री को प्रेषित कर संतुति कराकर प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी जा सके । 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?