फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में पिछले 7 वर्षों से पांचाल घाट स्थित श्मशान घाट पर अराजकतत्वों के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए आने वाले शवों के पारिवारिक जनों के साथ में घाट पर रसीद के नाम से हजारों रुपए लिए जाते थे। इसको रोकने के लिए श्री मिश्रा के द्वारा श्मशान घाट पर अराजक तत्वों को प्रतिदिन अवैध वसूली करने से रोका गया। यह लोग जनता को भ्रमित करके अपने बनाए कार्यालय पर बुलाते थे। और फिर वहां पर हजारों रुपए लेकर फर्जी रसीद दे देते थे।
आज इस संबंध में फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी बी के सिंह से मिलकर हो रही इस लूट के बारे में जानकारी दी।जिलाधिकारी के द्वारा आश्चर्य प्रकट किया गया कि किस प्रकार से यह लोग पिछले 07 वर्षों से वसूली कर रहे थे। जबकि उनके पास कोई अधिकार नहीं था। जिलाधिकारी के द्वारा इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। कि शीघ्र इन लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा-कि अब धीरे-धीरे सारा जिला जान गया है कि घाट पर जो अवैध वसूली हो रही थी ।उसके विरुद्ध जनता खड़ी हो रही है। जनता यदि अपने पर आ गई, तो इन लोगों का वह हाल करेगी जो इन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
प्रमुख समाजसेवी विष्णु नारायण अरोड़ा ने बताया कि कैसे इन जल्लादों ने उनके ऊपर रंगदारी गुंडा टैक्स, वसूली आदि के मुकदमे लिखवा कर श्मशान घाट पर जाने से रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए।वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात अवस्थी ने कहा- कि यह लोग समाज के ऊपर लगे बदनुमा दाग हैं ऐसे व्यक्तियों का समाज से बहिष्कार करके इनको कठोर से कठोर दंड दिया जाना आवश्यक हैं।
जिलाधिकारी से मिलने वालों में प्रमुख रूप से सुनील बाजपेई, रामदास गुप्ता, जगपाल सिंह, विष्णु नारायण अरोड़ा, एडवोकेट कोमल पांडे, आकाश गुप्ता, राजा मिश्रा, मोहित खन्ना, मन्नू अग्निहोत्री, राजीव वर्मा, सत्यनारायण, नीरज दुबे,विनय दीक्षित ,सौरभ पांडे, सनी गुप्ता, अमित मिश्रा, सहित कई लोग उपस्थित रहे।