नववर्ष पर नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम की ओर से गंगा जमुना तहजीब को ना ही बंटने देंगे का बैनर लगाकर भाजपा पर साधा निशाना

फर्रुखाबाद:- समाजवादी पार्टी के जिला सचिव नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम नें जनपद वासियों को व प्रदेशवासियों को नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शुभकामना व्यक्त करते हुए सपा कार्यालय फर्रुखाबाद में एक नववर्ष 2025 का बैनर लगवाया हैं जिसमें उन्होंने इसारे ही इसारे में भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि नववर्ष 2025 में मेरा संकल्प हैं कि गंगा जमुना तहजीब को ना ही बंटने देंगे और ना ही समाज की एकता को कटने देंगे एवं बाबा साहब के संविधान को ना ही बदलने देंगे इसी के साथ ही नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम नें कहा PDA ही हम सबकी असली ताकत हैं जिसे हमें गांव गांव तक सबको बताना होगा। यह बैनर नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम की तरफ से नववर्ष के उपलक्ष्य में सपा कार्यालय फर्रुखाबाद पर लगाया गया इस बैनर के माध्यम से देश व प्रदेश में चल रहे बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर वाले बयान पर ही भाजपा को घेरने का भी काम किया हैं । साथ ही उन्होंने जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने का भी जिक्र बैनर में किया हैं।

नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम नें कहा कि नववर्ष हम सभी के लिए शुभ संकल्प लेने का समय है। नए वर्ष में हम जनपद व प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दे नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम फर्रुखाबाद में तेज तर्रार सपा जिला सचिव हैं व राजनीति में भी सक्रिय हैं वह हर दिन कुछ ना कुछ भाजपा के खिलाफ बोलने का संकेत देते हैं ठीक उसी तरह उन्होंने नववर्ष 2025 के शुभारंभ में भी बैनर लगवाकर भाजपा को करारा जवाब देने की कोशिश की हैं व समाजवादी नेताओं को व समाजवादी साथियों को भी संदेश दिया हैं कि वह इस मानसिकता से चले जिससे हर समाज के लोग बढ़ चढ़ कर समाजवादी पार्टी से जुड़े और 2027 में सपा की सरकार बने।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?