मथुरा , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने होटल निविशका इन मथुरा में आयोजित किया कार्यक्रम । कार्यक्रम के माध्यम से समिति में रहते हुए विगत 8 वर्षों से महिलाओं के लिए कार्य करने पर संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने श्रीमती श्वेता शर्मा को आठवीं बार समिति का महिला प्रदेश अध्यक्ष पुनः घोषित किया ! विधायक पूरन प्रकाश ने कहा समिति में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम समय-समय आयोजित किए जाते हैं इन कार्यक्रमों का श्रेय समिति की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा को जाता है ।
आज उनको सम्मानित करते हुए समिति का एक बार पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है पूर्व में श्वेता शर्मा वार्ड नंबर 66 से नगर निगम की पार्षद वर्तमान में शिक्षाविद के साथ विद्या आश्रम स्कूल मथुरा की निर्देशिका होने के साथ-साथ समिति में विगत 8 वर्षों से कार्य करते हुए समाज में अपनी अलग पहचान रखती हैं आज उनके कार्य के लिए सम्मानित करते हुए पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है । इस अवसर पर नरेंद्र दीक्षित पूजा वर्मा, काजल गोस्वामी , नेहा यादव, ज्योति,मनोज कुमार, दीपक वर्मा, लोकेन्द्र चौधरी गौरव सक्सेना, सुनील चौधरी आदि मुख्य रूप रहे शामिल ।