कन्नौज,आरोही टुडे न्यूज
ज्ञानेंद्र दुबे की रिपोर्ट
यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ–सौरिख मार्ग पर बसों में स्कूली छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर किस तरह से मौत का सफर कर रहे हैं इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 50 से 60 लोगों के बैठने की जगह में करीब 100 से ज्यादा लोग अंदर से लेकर बाहर बस में घुसे हुए भरे हैं जो अंदर घुस नहीं पाए वह बाहर दरवाजे पर लटके हैं बहुत सारे लोग बस की छत पर चढ़े हैं और हद तो तब हो गई जब बस के पिछले हिस्से में जहां पर पैर रखने की जगह नहीं होती वहाँ जरा सी जगह पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा छात्र जोखिम भरा सफर कर रहे हैं हैरानी की बात तब सामने आ गयी जब स्थानीय प्रशासन सब कुछ जान कर भी यहां अनजान बना रहा।
वही वीडियो वायरल होने के बाद मामला एआरटीओ के संज्ञान में आया तो एआरटीओ इज्या तिवारी ने बताया कि मेरे पास एआरटीओ प्रवर्तन का चार्ज नहीं है फिर भी मामला गंभीर है मामले में तत्काल जांच कर कार्यवाही के आदेश कर दिए गए हैं वहीं मामले में एआरटीओ प्रभारी प्रवर्तन रामबाबू ने बताया कि मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएगी यह बहुत ही खतरनाक सफर है और बच्चों को भी इस बारे में समझाने के प्रयास किए जाएंगे। बस संचालक के ऊपर भी कार्रवाई के आदेश कर दिए गए हैं। वही मामले में एआरटीओ ने अपील भी की है कोई भी इस तरह का सफर न करे जिससे उसकी जान का जोखिम हो।