सपा कार्यालय पर मनाई गई पंडित जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि

फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज छोटे लोहिया के नाम से मशहूर प्रख्यात समाजवादी नेता रहे पंडित जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संगोष्ठित कर मनाई गई ।इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में पंडित जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया।जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने पंडित जनेश्वर मिश्र को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की पंडित जनेश्वर मिश्र भले ही ब्राह्मण समाज से आते हो लेकिन उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति की बात की और उसके उत्थान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे। उन्होंने कहा की पंडित जनेश्वर मिश्र का जीवन संघर्ष के साथ बिता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने उन्हें हमेशा बराबरी का स्थान दिया। आगे चलकर वह छोटे लोहिया के नाम से प्रख्यात हुए। पूर्व मंत्री एवं कायमगंज विधानसभा से प्रत्याशी रहे सर्वेश अंबेडकर ने कहा की पंडित जनेश्वर मिश्र ने हमेशा समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ने का काम किया उन्होंने ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम नेताजी मुलायम सिंह से कहकर आगे बढ़ाया। पंडित जनेश्वर मिश्र हमेशा इस बात का ख्याल रखते थे कि उनके रहते हुए समाज में हर व्यक्ति को बराबरी का बोध हो, वह ऊंच नीच और जात-पात के सख्त खिलाफ थे। कार्यक्रम के प्रभारी मनोज मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अगर हिस्सेदारी चाहिए तो समाजवादी पार्टी की विचारधारा में भागीदारी करनी होगी उन्होंने साथ ही कहा कि जिस तरह समाजवादी पार्टी के नेता रहे मुलायम सिंह यादव जनेश्वर मिश्र को हमेशा अपने साथ लेकर के चले इसी प्रकार समाजवादी पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडे को भी नेता विरोधी दल बनाकर के यह साबित किया कि समाजवादी पार्टी ही ब्राह्मण की असली हितैषी पार्टी है। जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में सभी धर्म और सभी समाज के वर्गों का सम्मान है इसलिए वह सभी से अनुरोध करते हैं कि समाजवादी पार्टी को आने वाले समय में मजबूत कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना है। उन्होंने साथ ही कहा कि अब जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी ज्यादा वक्त नहीं रह गया है इसलिए आज से ही हम सबको बूथ वार मेहनत करनी होगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता पंडित जनेश्वर मिश्र को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अंबेडकर, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बंटी यादव, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान, शैलेश अवस्थी आदि ने अपने विचार व्यक्त। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने अमृतपुर विधानसभा के शैलेश अवस्थी को जिला सचिव मनोनीत किया व उनके साथ अरुण मिश्रा ,अरविंद मिश्रा ,सोनू बाजपेई ,अतुल मिश्रा को माल्यार्पण कर समाजवादी पार्टी कार्यालय में स्वागत किया इस मौके पर युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव, फ्रंटल संगठन के प्रभारी एवं जिला सचिव रामपाल सिंह यादव , राजन यादव, शिवशंकर शर्मा, नितिन पांडे, धीरज मिश्रा, नंदकिशोर दुबे, रजत मिश्रा ,अनुज पांडे,अजय यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?