फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा प्रख्यात समाजवादी चिंतक एवं दार्शनिक छोटे लोहिया के नाम से जाने जाने वाले श्रधेय श्री जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन महानगर के महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के बजरिया शालिग्राम स्थित आवास पर किया गया।
सभा की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा एवं सभा का संचालन महानगर के महासचिव रजत क्रांतिकारी ने किया,
पुण्यतिथि के मौके पर मौजूद सभी समाजवादी साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधेय श्री जनेश्वर मिश्र जी को श्रद्धांजलि दी।अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्र ने कहा श्री जनेश्वर मिश्र जी हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं उन जैसा नेता ना भारत में कभी पैदा हुआ था ना आगे कभी होगा श्री जनेश्वर मिश्र ने सदैव गरीबों, किसानों एवं मजदूरों की आवाज को उठाया और मजबूत किया, उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी P D A को मजबूत करने में लगे हैं मैं आप सबको बताना चाहता हूं PDA के A का मतलब कमजोर वर्ग का अगड़ा भी है, राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने पिछड़ों के साथ-साथ कमजोर अगड़ों की भी आवाज बुलंद करने का कार्य किया है। श्री मिश्रा ने कहा श्री जनेश्वर मिश्रा जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब समाजवादी साथी यह शपथ ले कि 2027 में उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे एवं माननीय श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करके उन्हें दिल्ली पहुंचाएंगे।
जिला महासचिव जहान सिंह लोधी जी ने श्रधांजलि देते हुए कहा श्री जनेश्वर जी जैसा नेता सदियों मैं पैदा होता है और उनको सम्मान देने का काम केवल समाजवादी पार्टी ने उनके नाम से सबसे बड़ा पार्क लखनऊ में बनाकर किया।
प्रदेश सचिव युवजन सभा प्रवेश कटियार पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को श्री जनेश्वर मिश्र जी के बताए हुए पद चिन्ह पर चलना चाहिए। पूर्व जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा,महानगर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीना शर्मा, अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अमित यादव, महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज (पूर्व सभासद ),महानगर उपाध्यक्ष खुर्शीद खा आदि लोगों ने अपने अपने विचार रखे।
इस श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ता अमन भारद्वाज (महानगर कोषाध्यक्ष), नितिन मिश्रा, आशीष यादव, गौरव सक्सेना, रिंकू यादव, हरिओम सक्सेना,निधि मिश्रा, अधिवक्ता ऋषि अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।