फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – मेला रामनगरिया में सेवा पांचाल नगरी का सेवा कैंप का महाराज ईश्वर दास जी ने व अनुपम अवस्थी जी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्यनीय ईश्वर दास जी महाराज ने की व सेवा पर विचार दिया।कार्यक्रम मुख्य अतिथि अनुपम अवस्थी ने पांचाल घाट पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि निहारिका पटेल ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की तारीख की युवा साहित्यकार वैभव सोमवंशी ने संचालन किया।
कार्यक्रम में सेवा पांचाल नगरी के संरक्षक जगदीश प्रसाद वर्मा और रोहित दीक्षित ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन युवा साहित्यकार वैभव सोमवंशी ने किया। इस मौके पर आचार्य चन्द देव शास्त्री, संदीप आर्य, नितिन गुप्ता, शिवम मिश्रा,वैभव सक्सेना, शिवम मिश्रा, संजीव बाथम दीपक बाथम, अनुराग कनौजिया,सुमित कुमार जी निशु कटियार आतिश, केशव कुशवाह,कार्यक्रम की व्यवस्था रचना आकाश सोमवंशी ने संभाली। संस्था के अध्यक्ष राहुल वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।