फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट –
हस्तशिल्प एक जिला एक उत्पात के तहत फर्रुखाबाद के बेटे अंकुश कश्यप को सराहनीय कार्य के उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश सरकार की विशिष्ट हस्तशिल्प पुरस्कार योजना के अंतर्गत अंकुश कश्यप को बुडन प्रिंटिंग ब्लाक में एक जिला एक उत्पात के लिए उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य पर लखनऊ के अवध शिल्पग्राम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथों सम्मानित किया जाएगा ।
युवा बुडन प्रिंटिंग हस्तशिल्प कारीगर अंकुश कश्यप ने बताया कि यह कार्य उन्हें विरासत में मिला है इससे पहले उनके दादा,पिता एवं अन्य परिवारीजन इसी कार्य को दशकों से करते चले आ रहे अपने पिता की देखरेख में ही उनकी इस कार्य के प्रति रूचि बढ़ती गई और इसी कार्य को उन्होंने अपना हुनर बना लिया और हस्तशिल्प कला मे निपुण होता हो गए अंकुश का कहना है कि अपने जिले का नाम आगे बढ़े इसके लिए वह पूरी आत्मीयता से कार्य कर रहे है।
अंकुश ने इस सम्मान के लिए विभाग राज्य व केंद्र सरकार का हृदय से आभार कर कहा कि सरकार की इस योजना से हस्तशिल्पियों को एक नई पहचान मिली है और वह इस प्रतिद्वंदी युग में अपने आपको स्थापित कर पा रहे हैं और समय के साथ चल रहे है।