कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
सीपी विद्या निकेतन के पुस्तकालय में आज महान शिक्षाविद ,मनीषी कोटि के विद्वान, सदाचारी एवं समर्पित राष्ट्र भक्त, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रुप में आयोजित कार्य क्रम में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय की निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ मिथिलेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य का बुकें देकर स्वागत सम्मान किया गया। विद्यालय के अध्यापकों ने अपने -अपने संबोधन में सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर विचार व्यक्त किए। विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गीत काव्य पाठ व्यायाम आदि प्रस्तुत किए गए। डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने साफ-सुथरे तथा शिक्षित और विकसित समाज के लिए अध्यापकों के योगदान की सराहना की। प्रधानाचार्य आरके बाजपाई ने अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त सी०पी०परिवार उपस्थित रहा।