पूर्व प्रधान के पिता के साथ अभद्रता किए जाने से नाराज किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

राजेपुर थाने में किसान यूनियन टिकैत के मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्रा पूर्व प्रधान रामबरन आनंदपाल किशोर देवेंद्र राम रईस श्याम एक दर्जन किसान यूनियन के कार्यकर्ता पहुंचे और थाने के अंदर धरने पर बैठ गए आरोप लगाया कि रामबरन के पूर्व प्रधान के पिता चंद्रपाल पुत्र जयराम का खेत गंगा आसाराम की मढ़िया के किनारे पर है जहां पर छिबरामऊ के ठेकेदार रोहित ने मछली का ठेका लिया था जो कि दिनांक 31/ 8 को 2022 को ठेका का लाइसेंस खत्म हो गया जिसको लेकर ठेकेदार ने अपने करीबी आसाराम गांव बढ़िया के लोगों से चंद्रपाल के खेत में जाल डलवा कर गड्ढे करवा दिए जिसको लेकर ठेकेदार ने अपने ही करीबी से थाना राजेपुर में शिकायत कराई जिसमें अंकुर कुमार सिपाही अनिल गौतम सिपाही गांव आसाराम की मडिया में जांच करने पहुंचे पूर्व प्रधान के पिता जय राम से अभद्रता कर दी जिसको लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ता थाने में धरना देकर बैठ गए ।

मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश में मामले को समझा तत्काल ही सीओ को बताया कि वो अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने कार्यकर्ताओं को जमापुर बुला कर मामला शांत कर दिया वह किसान यूनियन के उपाध्यक्ष प्रभा कांत मिश्रा का ने बताया कि अगर इन दोनों सिपाहियों को थाने से 24 घंटे के अंदर नहीं हटाया गया तो एसपी के यहां धरना प्रदर्शन करें राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने बताया कि दो सिपाहियों से लेकर के कुछ मामला है जिसमें उन्होंने बताया कि अभद्रता की है उसकी जांच की जा रही है।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?