शमशाबाद, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आधा सैकड़ा मरीजों का पंजीकरण 7 मरीजों का कोविड-19के तहत वैक्सीनेशन 36 मरीजों ने स्वास्थ्य वर्धक दबाए ली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गरीब मजदूर किसान सभी के हितों में सराहनीय कदम उठाए यहाँ तक कि आम आदमी स्वस्थ हो इस के लिए तमाम लाभकारी योजनाओं का संचालन किया इन्ही योजनाओं में मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला जिसका लाभ आजकल गरीब मजदूर किसान हर कोई उठाकर यूपी सरकार की प्रसंसा का रहा है।
आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला हर किसी के लिए सोने पर सुहागा साबित हो रहा है लोग स्वास्थ्य मेले में प्रतिभाग कर जहां एक ओर स्वास्थ्य की जांच करा कर चिकित्सीय परामर्श ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीज स्वास्थ्य वर्धक दवाएं भी प्राप्त कर रहे हैं यही कारण है आजकल नगर में संचालित प्राइवेट नर्सिंग होम जहां मरीजों की आमद कम देखी जा रही है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला जहा उदाहरण देखने को मिला यहाँ बड़ी संख्या में मरीजों ने प्रतिभाग कर पंजीकरण कराया तथा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लेकर जीवन रक्षक दवाएं प्राप्त की आयोजित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले में डॉ आशीष कुमार डॉ कल्पना कटियारके नेतृत्व में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमे शमशाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से मरीन स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे।
बताया गया है स्वास्थ्य शिविर में आधा सैकड़ा लोगों ने पंजीकरण कराकर जीवन रक्षक दवाएं प्राप्त की मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में विभिन्न रोगों से पीड़ित लगभग 37 लोगो ने लाभ उठाया 7 लोगों का कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन किया गया इस मौके पर डॉ आशीष कुमार डॉ कल्पना कटियार आयुष कुमार फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार एलटी लोकेंद्र कुमार ए एन एम मोनिका पाल सोनिया देवी बार्ड बाय राजेश कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।