फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
बीते दिनों गणेश विसर्जन यात्रा में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने के प्रयास को देखते हुए नगर में प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के पुलिस बलों की तैनाती नगर के मुख्य मुख्य स्थानों पर की गई व बीते दिनों की घटना से सबक लेते हुए कोतवाली परिसर में झांकी समितियों व महाराणा प्रताप सेना वीर शिरोमणि के जिलाध्यक्ष की संयुक्त संगोष्ठी मे सीओ साहब व तहसीलदार साहब द्वारा झांकी महोत्सव व दुर्गा महोत्सव तक के लिए प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया इन सभी व्यवस्था को देखते हुए आज महाराणा प्रताप सेना वीर शिरोमणि के जिला अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता व उनके पदाधिकारियों द्वारा 150 लंच पैकेट मिठाई व पानी की बोतल विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए पुलिस बलों को वितरित किए गए। इस अवसर पर महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता सुबोध गुप्ता और मंसाराम दीपक दुबे, हिमांशु शर्मा, दिनेश राठौर ,नन्हे राजपूत, पुष्कर ,अवनीश पारस गुप्ता, दिलीप कश्यप, अशोक शाक्य, राजीव राजपूत, अमन गुप्ता, विकास कौशल, मैगी कौशल, अनुराग कौशल आदि सभी लोग मौजूद रहे।