अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम,व सीओ ने भारी पुलिस बल के साथ किया नगर में फ्लैग मार्च


कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
आईजी के कायमगंज आगमन की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी के निर्देशन में स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया । फ्लैग मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक के साथ उप जिलाधिकारी संजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम पर्याप्त पुलिस बल के साथ कोतवाली से चलकर ट्रांसपोर्ट चौराहा होते हुए नगर के मुख्य चौराहा पहुंचे। यहां से लोहाई बाजार, श्यामा गेट ,बजरिया, मोहल्ला काजमखां, तहसील रोड से तहसील पुलिया पुलगालिव तक फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च से लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। कुछ लोगों का कहना था की अभी कुछ दिन पहले ही बड़ी मस्जिद के पास गणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा के समय दूसरे संप्रदाय के युवक पर रंग डालने को लेकर हुए विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया था। हिंदूवादी संगठनों द्वारा कोतवाली का घेराव कर रोड जाम करते हुए धरना प्रदर्शन भी किया गया था। उस समय कोतवाली पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा स्थानीय विधायक ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया था। किंतु जब दूसरे पक्ष के दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अन्य को आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद ही कोतवाली में हंगामा और प्रदर्शन करने वाले लोग शांत हुए थे। बताया जा रहा है कि संभवत इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची। उसके बाद ही नगर के माहौल का पता लगाने एवं संभावित किसी भी तरह की ऐसी बात जो शांति व्यवस्था के लिए गलत साबित हो ,उसे रोकने के लिए उच्च अधिकारी यहां का दौरा कर रहे हैं। इसी परिपेक्ष में आज आई जी के कायमगंज के दौरे को देखा जा रहा है। जिनके देर शाम तक कायमगंज पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हो सकता है, यहां आकर आईजी स्वयं नगर का भ्रमण कर संभावित स्थित का जायजा ले सकते हैं।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?