राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में वृहद रोजगार मेलें का हुआ आयोजन

कानपुर, आरोही टुडे न्यूज़

राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान पाण्डु नगर कानपुर में नोडल प्रधानाचार्य डॉo नरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया ।

मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरुण व संयुक्त निदेशक श्री राहुल देव ने द्वीप प्रज्वलित कर किया रोजगार मेला प्रभारी/प्रधानाचार्य (राजकीय आईटीआई लाल बगला कानपुर) श्री अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि मेले में न्यू हॉलैंड नोएडा, हिंदुस्तान यूनिलीवर हमीरपुर,औरंगाबाद इलेक्ट्रिकल लिमिटेड , इक्विप्लस कानपुर, टेक्नो एयर सर्विसेज कानपुर सहित कुल 48 कंपनियों ने प्रतिभाग किया मेले में कुल 2463 अभ्यर्थी सम्मलित हुए जिनमे से विभिन्न कंपनियों ने कुल 1155 अभ्यर्थियों का चयन किया ।


मेले के दौरान कार्यदेशक श्री श्रवण कुमार शुक्ला, अजय कुमार द्विवेदी,राइट वॉक फाउंडेशन से श्रीमती अर्चना यादव,विवेक शुक्ला, अमित दीक्षित, विभव शुक्ला , रूपेश सिंह, प्रखर शुक्ला , प्रमोद पाण्डेय आदि लोग प्रमुख रूप मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?