खुलासा:बाइक मिस्त्री हत्याकांड का पर्दाफाश दोनों हत्यारें साले व बहनोई अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार

 

 

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता

कोतवाली पुलिस ने बाइक मिस्त्री विनोद राजपूत हत्याकांड का पर्दाफाश कर दोनों हत्यारों साले एवं बहनोई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली फर्रुखाबाद के इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला की टीम ने ग्राम उस्मान नगला निवासी ओमकार राजपूत के पुत्र नीलेश उर्फ टेंपो एवं ग्राम घुमइया रसूलपुर निवासी जबर सिंह राजपूत के पुत्र रजनेश उर्फ गब्बर को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया नीलेश एवं रमेश को ग्राम उस्मान नगला भट्टे के निकट गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास 315 बोर के दो तमंचे व पांच कारतूस बरामद हुए हैं। जिन्होंने उस्मान नगला निवासी विनोद राजपूत की 6 दिन पूर्व तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। नीलेश मृत विनोद का सगा भतीजा है एवं रजनेश नीलेश का साला है। विनोद की सेंट्रल जेल के निकट बाइक मिस्त्री मरम्मत की दुकान है। विनोद दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था वह गांव के बाहर भट्टे के निकट से गुजर रहा था। तभी गोली मारकर विनोद की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटना के बाद संदेश नीलेश को हिरासत में ले लिया था जबकि रजनेश घटना के बाद हरियाणा चला गया था। वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह मौजूद रहे।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?