अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
28 सितंबर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दौरे पर आने वाले हैं। इसे लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को जिलाधिकारी और एसपी ने हेलीपैड का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने हेलीपैड के चारों ओर बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए।जगह-जगह पर गड्ढे में मिट्टी डालने को दिए निर्देश। इस दौरान बताया गया कि 28 सितंबर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम 12 बजे होना है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा अमृत सरोवर तालाब का शुभारंभ भी किया जाएगा। इसके बाद चौपाल का कार्यक्रम होगा। इसको लेकर हेलीपैड के चारों तरफ वाहनों को खड़ा करने के लिए भूमि का जायजा लिया गया। अमृतपुर तहसील राजेपुर थाना क्षेत्र गांव दहलियां में जिला अधिकारी संजय सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश तैयारियों में जुटे हैं।
केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम चौपाल लगाकर फरियादियों की फरियाद भी सुनेंगे। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। वाहनों को खड़ा करने के लिए भूमि का भी जायजा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि डिप्टी सीएम का कार्यक्रम होना है। इसे लेेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।