फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर थाने में पीस कमेठी मीटिंग बुलाई गई जिसमें दुर्गा पूजा व रामलीला को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने की बात कही गई। कार्यक्रम में शांति बनाए रखने की बात कही गई। अलीगढ़ में राम बारात निकाली जाएगी। रावण दहन किया जाएगा।वही राजेपुर में राम बारात निकली जाएगी। अमृतपुर सीओ रविंद्र नाथ राय ने रामनवमी को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। प्रशिक्षण सीओ मंजरी राय ने कहा की क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालो की खैर नहीं। नवरात्रि, रामनवमी त्योहार को देखते हुए आज शनिवार को थाना राजेपुर परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, कोटेदार ,धर्म गुरु, सम्मानित व्यक्ति सहित कई लोग एकत्र हुए। सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
थानाध्यक्ष ने कहा आप सबके सहयोग के कारण ही धार्मिक पर्व शांति ढंग से मनाये जाएंगे। सीओ अमृतपुर ने कहा रामनवमी जैसे त्योहार पर हम सभी लोगों को दायित्व है कि सभी लोग वैमनस्य को भूलकर शांति बनाए। हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें अमन-चैन पसंद नहीं ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन पर कड़ी नजर पुलिस द्वारा रखी जाएगी। उन्होंने मौजूद लोगों के साथ जनता से अपील की है कि किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने एवं शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को तत्काल पुलिस को सूचना दें, जिससे ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वाले का नाम को गोपनीय रखा जाएगा। मौजूद लोगों ने आपसी भाईचारा के साथ रामलीला मनाने का भरोसा थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश को दिलाया। उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, एसआई प्रधान जीतू तिवारी, प्रधान राजू सिंह, अजय प्रताप सिंह प्रधान, प्रधान संजय सिंह, सुधीर गुप्ता,व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।