कायमगंज,फर्रुखाबाद(उत्कर्ष चतुर्वेदी):शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने कायमगंज शहर में अलग अलग प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर नमूने लिए।जिसमें कुट्टू का आटा,वनस्पति घी,मखाना,छुआरा,साबूदाना,आदि के नमूने लिए जिन्हें जांच हेतु भेजा गया।सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी ने बताया कि कायमगंज गंगा दरवाजा स्थित नितिन गुप्ता की दुकान से कुट्टू का आटा,अलीगंज रोड स्थित पवन कुमार की दुकान से वनस्पति घी,पुलगलिब स्थित अमोद कुमार की दुकान से मखाना,मोहल्ला पाठक में नकुल कुमार की दुकान से छुआरा,गंगा दरवाजा स्थित अमित कौशल की दुकान से साबूदाना,सधबाड़ा स्थित अजय राजपूत की दुकान से छुआरा का नमूना लिया गया है।