शमसाबाद, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिला गंगा समिति के तत्वाधान में ‘घाट पर हाट कार्यक्रम’ के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ब्लाक शमशाबाद में किया गया | सामाजिक वानिकी वन प्रभाग एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गंगा ग्रामों से आए युवाओं ने प्रतिभाग किया | कार्यक्रम में युवाओं को नमामि गंगे परियोजना से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण विस्तृत जानकारी दी गई |
जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के द्वारा ‘घाट पर हाट कार्यक्रम’ का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य जगह-जगह गंगा के किनारे घाट एवं गंगा के किनारे गांव में लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देना |
‘घाट पर हाट’ कार्यक्रम के द्वारा आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो निरंतर आगे भी चलता रहेगा |इसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर कराए जाएंगे जिनके द्वारा लोगों को रोजगार से संबंधित जानकारी दी जाएगी | गंगा नदी को स्वच्छ अविरल निर्मल बनाने के साथ-साथ लोगों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना इसके लिए भी कई कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा|
कर्नल ब्रह्मानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री दुष्यंत सिंह ने कहा कि युवाओं के माध्यम से सामाजिक कार्य को सफल बनाया जा सकता है |युवा जितना सक्रिय होगा उतना ही कार्य सफल बनेगा | अतः सभी युवाओं को भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना एवं अन्य समाज कायों में भागीदारी देनी चाहिए |गंगा को संरक्षण देने के लिए अपने स्तर से युवाओं को कार्यक्रम निर्धारित करके कार्य करना चाहिए | कार्यक्रम में खो-खो, कबड्डी,दौड़, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया |विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए |