फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
जिला कारागार फतेहगढ़ को भोजन गुणवत्ता में FSSAI द्वारा फाइव स्टार रेटिंग दिए जाने पर QACS इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (ऑडिट) कंपनी के डायरेक्टर अंशुल अरोड़ा द्वारा जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को फूड सेफ्टी मैनेजमेंट के तहत ISO 22000: 2018 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि के लिए जिला कारागार फतेहगढ को भोजन गुणवत्ता में नम्बर 1 बनाने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जेल अधीक्षक भीमसेन एवं उनके सहयोगी अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।