पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले एनजीओ दीक्षा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का किया गया आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

पतित पावनी मां गंगा के घाट पर गंगा को स्वच्छ अविरल निर्मल बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले राष्ट्रीय स्तर का एनजीओ दीक्षा के नेतृत्व में पांचाल घाट पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया |नेहरू युवा केंद्र नमामि गंगे की टीम के सहयोग से कार्यक्रम को संचालित आयोजन किया गया |इस अवसर पर दीक्षा एन जी ओ को संचालित कर रही दीक्षा की डायरेक्टर श्रीमती तृपत परमार जी उपस्थित रही |

उन्होंने उपस्थित युवाओं एवं अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी अहम जानकारी प्रदान की | साथ ही दीक्षा के साथ किए गए कार्यों को विस्तार रूप से बताकर भविष्य में पर्यावरण संरक्षण से जुड़ने के लिए जागरूक किया | श्रीमती परमार के द्वारा युवाओं को पर्यावरण से जुड़ी कहानी भी सुनाई गई | गंगा नदी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी देकर गंगा एवं अन्य नदियों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया | कार्यक्रम में सभी युवाओं ने मिलकर गंगा घाट पर स्वच्छता महाअभियान चलाया जिसके अंतर्गत घाट पर फैली पॉलिथीन व अन्य सामग्री एकत्रित कर उसका निस्तारण किया |इस अवसर पर एनसीसी के सी ओ कर्नल सतिंदर दहिया एवं सूबेदार मेजर करमवीर जी उपस्थित रहे साथ में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कि सोनिका एवं दीक्षा के ही हर्ष जी,नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे |जिन्होंने युवाओं को पर्यावरण एवं जैव विविधता से जुड़ी जानकारी प्रदान की |

जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल के सहयोग से सभी युवाओं ने स्वच्छता अभियान चलाया | निहारिका पटेल ने नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता हेतु युवाओं को जानकारी दी |उपस्थित सभी युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई |इस अवसर पर युवाओं ने गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण से संबंधित पेंटिंग एवं स्लोगन कार्ड भी तैयार किए | रक्षक एवं मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के सहयोग से कार्यक्रम की तैयारी की गई| नेहरू युवा केंद्र की ओर से युवाओं ने कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहयोग किया |जिसमें राष्ट्रीय सेवक एवं गंगादूत रोहित दिक्षित,शांतनु कटियार,निशू कटियार,नेमा, विकास,नितिन,रोहित मौर्या, दिलीप एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे| उनकी देखरेख में बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाया

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?