फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
सभी चाहते हैं कि मेरे बच्चे का उज्जवल भविष्य हो वो पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी करे लेकिन यह तभी संभव हो सकता है, जब हम उसकी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे l इसके लिए हमें अपने परिवार को अपने हिसाब से नियोजित करना होगा l यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार का l
सीएमओ ने कहा कि छोटा परिवार सुख का आधार की अवधारणा पर जिले की सीएचसी मोहम्दाबाद में मगंलवार को शिविर लगाकर महिला नसबंदी की गई l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आर सी एच नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि
जब हमारा परिवार छोटा होगा तभी हम उसकी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे इसके लिए हमें परिवार नियोजन के साधनों को चुनना होगा कि कौन सा साधन मेरे लिए सही होगा l इस समय विभाग के पास स्थाई विधि के साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई साधन भी निशुल्क उपलब्ध हैं l इसलिए अपनी मनमर्जी के साधन चुनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें l
सीएचसी मोहम्दाबाद के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ गौरव यादव ने बताया कि आज आयोजित नसबंदी शिविर में 23 महिलाओं ने नसबंदी की सेवा प्राप्त की |
परिवार नियोजन कार्यक्रम के जनपद सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर 2022 तक 3पुरूष नसबंदी, 439 महिला नसबंदी,5206 त्रैमासिक गर्म निरोधक इंजेक्सन अंतरा, 7574, पीपीआईयूसीडी,3915 आईयूसीडी,, और 18185 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया का प्रयोग किया जा चुका है l
इसके साथ ही कहा कि 17 नवम्बर को सीएचसी बरौन, 23 नवम्बर को सीएचसी नवाबगंज, 26 नवम्बर को सीएचसी शमसाबाद में महिला नसबंदी शिविर लगाकर महिला नसबंदी की जाएगी l साथ ही 21 नवम्बर को सिविल अस्पताल लिंजीगंज में पुरुष नसबंदी शिविर और सभी नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन की अस्थाई विधि दी जाएंगी l डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में प्रतिदिन महिला नसबंदी की जा रही है l
विनोद ने बताया कि सीएचसी पर फाउंडेशन ऑफ रिप्रोडक्टिव हेल्थ सर्विसेज ऑफ़ इंडिया संस्था के द्वारा महिला नसबंदी शिविर लगाया गया । इन शिविरों का आयोजन डॉ आशा अरोड़ा, स्टाफ नर्स नीरज, काउंसलर निशा मिश्रा और अश्वनी दुवे की देखरेख में किया गया |
इस दौरान टीएसयू से रिजवान अली,बीपीएम राजीव, बीसीपीएम प्रदीप सहित आशा कार्यकर्ता और लाभार्थी मौजूद रहे ।