फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
जनपद के एक ही नहीं 9 थाना प्रदेश में आईजीआरएस के निस्तारण में प्रथम स्थान पर आए हैं एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया है जिले के 9 थाने देश के पहले नंबर पर आ रहे हैं गर्व की बात है एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया है कि आई जी आर एस मूल्यांकन प्रदेश स्तर पर किया जाता है कहा है कि अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनसुनवाई कार्य किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में जनसुनवाई की गुणवत्ता उच्च कोटि की रही, जिसके कारण जनमानस पुलिस की कार्यप्रणाली एवं शिकायतों के निस्तारण में अधिकाधिक संतुष्ट होने के फलस्वरूप प्रदेश में जनपद फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) के 09 थानों द्वारा प्रदेश स्तर रैकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद फतेहगढ़ में 09 थानों द्वारा प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया जो थाने निम्नवत हैं-
1. कोतवाली फर्रुखाबाद,
2. कोतवाली कायमगंज,
3. कोतवाली मोहम्मदाबाद,
4. थाना अमृतपुर,
5. थाना शमसाबाद,
6. थाना मेरापुर,
7. थाना नवाबगंज,
8. थाना राजेपुर,
9. महिला थाना