राजेपुर,फर्रुखाबाद,उत्कर्ष चतुर्वेदी: राजेपुर थाना क्षेत्र में दबंगो के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब दबंग पत्रकार पर भी हमलावर हो गए।बीती रात घर जा रहे पत्रकार को दबंगो ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन घायल अवस्था में पत्रकार को सीएससी राजेपुर ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां से चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।परिजनों ने शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा कर इलाज शुरू करा दिया।
घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, सीओ सिटी, शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। थाना क्षेत्र के गांव कड़क्का निवासी पत्रकार शिवा दुबे बीती रविवार की रात राजेपुर से अपने घर वापस जा रहे थे। जहां राजेपुर बिचपुरी मार्ग पर पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने पत्रकार की बाइक रोक ली और लाठी-डंडों से पीटने लगे। देखते ही देखते दबंगों ने पत्रकार शिवा दुबे के गोली मार दी।पत्रकार को मृत अवस्था में समझकर दबंग छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने पत्रकार को उपचार के लिए आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां भी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां से परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पर मिलने पर एसपी अशोक कुमार मीणा अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।