फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
आज आवास विकास स्थित एक सभागार में वाई जी केवीएस क्लब द्वार आगामी कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। उपस्थित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक संजीव बाथम को बनाया गया है एवं कोऑर्डिनेटर शिवम दीक्षित को बनाया गया है।
इसमें पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि वाई जे के वी एस क्लब अपने अगले कार्यक्रम फर्रुखाबाद आइडल 2023 द राइजिंग स्टार ऑफ म्यूजिक लेकर आ रहा है इसमें किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं इस कार्यक्रम में Dance, Singing, Traditional Modeling & Super Dad/Super Mom Competition का आयोजन किया जाएगा इच्छुक अभ्यर्थी इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से फॉर्म भर कर भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता दो चरणों में होगी इसमें 18 दिसंबर 2022 को सभी प्रतिस्पर्धाओं का ऑडिशन होगा और इसके पश्चात 8 जनवरी 2023 को इस प्रतियोगिता का फाइनल आयोजित किया जाएगा।
जिसमें विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी,मेडल,प्रमाण पत्र एवं अन्य पुरुस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता हेतु क्लब ने पूरी तैयारी कर ली है और प्रतिभागियों के फॉर्म लगातार भरे जा रहे हैं। वाई जे केवीएस क्लब द्वारा फर्रुखाबाद आइडल का यह सातवां सीजन है पिछले कई वर्षों से शहर के उभरते हुए कलाकारों को क्लब एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां से उनके हौसलों को उड़ान और पहचान मिलती है। सहयोगी अनुराग कनौजिया, उज्जवल शाक्य, मोहम्मद रफी, गौरव कश्यप, आयुष वर्मा, हर्षित गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अमित खन्ना, लोकेश राठौर, अमित प्रकाश, विकास कश्यप, सुमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। इच्छुक अभ्यर्थी डा. लाल पैथोलॉजी आवास विकास स्थित क्लब कार्यालय एवं रामरतन बुकसेलर से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक चंद्रा ऑप्टिकल्स, गुंजन बस सर्विस, फील फर्रुखाबादी रेस्टोरेंट, क्रेजी डांस एकेडमी, वी जे एस एंड कंपनी हैं।