फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
शहर कोतवाली के अंतर्गत पांचाल घाट पुल पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर लोहिया अस्पताल के लिए सब ग्रह में पहुंचाया जहां पर पहुंचे आक्रोशित परिजन ने शव ग्रह का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया पुलिस ने जैसे-तैसे मामले का शांत कराया परिजनों ने कोहराम मच गया शहर कोतवाली के अंतर्गत अमेठी निवासी अवधेश शर्मा पड़ोसी जनपद हरदोई के गांव बड़े गांव निवासी अपने मामा दयाराम के घर घूमने के लिए गए थे अवधेश के साथ उनका साथी मनोज जोशी निवासी किसानन नंगला बढ़ापुर भी साथ में गया था तभी रविवार की रात्रि दोनों को एक ही बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे रास्ते में पांचाल घाट पुल पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार मनोज पुत्र श्याम बिहारी व अवधेश की मौके पर मौत हो गई घटना को अंजाम देकर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया ।
ट्रक को कब्जे में लिया दोनों शवों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया कुछ देर बाद सबो की शिनाख्त की गई तो पता चला पहुंचे परिजन आक्रोशित जिन्होंने सब ग्रह का दरवाजा तोड़ने का किया प्रयास जैसे तैसे परिजनों को समझाया मृतक मनोज की बेटी आरती ने सब की शिनाख्त की माउस की पत्नी सीमा देवी सहित अन्य परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है दूसरी ओर पहुंचे मृतक अवधेश की पत्नी मधुबाला व बेटा अमित सहित अन्य परिजनों ने शव की शिनाख्त की लोहिया अस्पताल में पहुंचे शहर कोतवाल विनोद शुक्ला आवास विकास चौकी प्रभारी सुदेश कुमार कादरी गेट चौकी प्रभारी राजेश राय मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया सदमे में आकर मृतक की पत्नी बेहोश हो गए से लोहिया अस्पताल भर्ती कराया।