फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, यातायात प्रभारी रजनेस कुमार, उप निरीक्षक साधना यादव तथा प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन त्रिपाठी द्वारा इंटर कॉलेज की छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया तथा नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में संवेदनशील एवं अविस्मरणीय प्रस्तुति दी गई ।
उप निरीक्षक साधना यादव द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया एवं उन्हें बालिका होने पर गर्व करने का संदेश दिया। यातायात प्रभारी रजनेस कुमार ने छात्राओं को सड़क पर सतर्क रहने ,सड़क पर बाई और चलने तथा हमेशा सतर्क रहने का संदेश दिया।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बताया कि लगभग आधी आबादी महिलाओं की है । सड़क दुर्घटना में घायल एवं मृत होने वाले अधिकांश लोग पुरुष होते हैं परंतु उसकी पीड़ा सबसे अधिक महिलाओं को झेलनी पड़ती है | अपने घर से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की शुरुआत करें, अपने घर के सदस्यों को हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना वाहन न चलाने दे | क्योंकि उनकी सुरक्षा में ही परिवार की सुरक्षा निहित है । कार्यक्रम में इंटर कॉलेज का समस्त स्टाफ सम्मिलित रहा। कार्यक्रम का संचालन पूनम शुक्ला द्वारा किया गया।