जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती एवं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत मानव श्रृंखला समारोह का किया गया आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती एवं सड़क सुरक्षा माह ( सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा) के अंतर्गत सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित लगभग 6000 हजार से अधिक छात्र/छात्राओं एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई कि ‘‘प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मै सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊॅगा।’’

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज यहां पर जो मानव श्रंखला का आयोजन किया गया है उसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन कराने एवं सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए। इसके संबंध में जन-सामान्य के साथ-साथ युवाओं एवं छात्र/छात्राओं को जागरुक करना है। छात्र छात्राओं से कहा थी आज हम सब ने मिलकर जो शपथ ली है उसका स्वयं पालन करें और अपने माता-पिता व परिवार की सदस्यों एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके।

इसके अतिरिक्त समस्त जनपद के समस्त कार्यालयों में मानव श्रखंला का आयोजन करने के साथ ही सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार जनपद समस्त तहसीलों/ब्लाकों एवं विभिन्न स्कूलों में मानव श्रृंखला समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुणमौली, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप , अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति , क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन वी. एन. चौधरी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुभाष राजपूत,यातायात प्रभारी रजनेश कुमार सहित समस्त प्रधानाचार्या ,आशा कार्यकर्ती,पीआरडी जवान व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?