राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसबीआई ग्लोबल स्कूल खानपुर निकट राजेपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के सैनिक” राजपूताना राइफल”ने स्कूल प्रबंधक श्री भूपेंद्र सिंह के साथ ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में बच्चों ने “आई लव माय इंडिया ” देश रंगीला रंगीला” देश की धरती सोना उगले ,”छोटा सा दिल है छोटी सी आशा”आदि गानों पर नृत्य कर देश को सलाम किया विद्यालय की संगीत शिक्षिका ने “हर करम अपना करेंगे गाना गाया “वही अवी ने “मेरा जूता है जापानी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी” आशीष ने है “प्रीत सदा की रीत जहां गाना” गाकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया कक्षा पांच की छात्रा गार्गी सिंह ने शिव तांडव कर नृत्य किया विद्यालय संचालक अवनीश सोमवंशी ने भगत सिंह को अपनी कविता के माध्यम से परिभाषित किया ,कार्यक्रम में मंच का संचालन विद्यालय की कोऑर्डिनेटर वैष्णवी चौहान ने किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा दीप्ति ,आरती यादव ,आकांक्षा पाल ,आलोक मिश्रा ने तैयार की विद्यालय की प्रिंसिपल डोली सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया विद्यालय मैनेजर विजय सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के रूप में आए अजयवीर सिंह ने बताया देश सेवा सिर्फ सैनिक के हाथ में ही नहीं बल्कि देश के हर नागरिक के हाथ में होनी चाहिए देश का हर नागरिक अपने आप को सैनिक समझे। कार्यक्रम मैं उदित प्रताप ,अलका सिंह, ममता सिंह, कौशलेंद्र सिंह ,जेडी अग्निहोत्री, राजू चौहान, सर्वेश कुमार ,विपिन कुमार ,शिवा सिंह, गौरव द्विवेदी, राहुल गुप्ता ,सुमित तिवारी ,मोहित तिवारी, अजीत सिंह आदि ने आकर कार्यक्रम को सुशोभित किया ।