एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता अभियान चलाया गया

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

पतित पावनी मां गंगा के घाट पर गंगा को स्वच्छ अविरल निर्मल बनाने के लिए एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य युवाओं ने मेला श्री रामनगरिया में जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता अभियान चलाया | कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी के साथ मिलकर एवं नेहरू युवा एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया |कार्यक्रम में युवाओं ने सर्वप्रथम मेला क्षेत्र में रैली निकाली,जगह-जगह युवाओं ने हाथ में मां गंगा स्वच्छता के स्लोगन लिए कल्पवास कर रहे लोगों को एवं अन्य स्थानीय लोगों को जागरूक किया |

युवाओं ने मिलकर गंगा घाट एवं मेला परिसर में स्वच्छता बनाए रखने एवं प्लास्टिक,पॉलीथिन का प्रयोग ना करने के लिए जागरूक किया | गंगा के घाट एवं अन्य जगहों पर मिलकर युवाओं ने साफ-सफाई की एवं कूड़े को इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया |जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने बताया कि प्रतिवर्ष देखा जाता है कि मेला क्षेत्र में बहुत अधिक गंदगी फैल जाती है जिसके फलस्वरूप गंगा तट चारों तरफ पर पॉलिथीन एवं गंदगी का दिखती है | मेला समापन के बाद यह गंदगी धीरे-धीरे गंगा के जल में मिलती है जिससे कारण गंगा का जल अशुद्ध होता है |

भारी संख्या में लोग घरों से अपने पूजा की सामग्री व अन्य सामग्री लेकर गंगा तट पर आते हैं और वही विसर्जित कर देते हैं जिससे पॉलिथीन एवं प्लास्टिक इकट्ठा होता है | इन सब को रोकने के लिए युवाओं ने जगह-जगह पर टीम बनाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया |एनसीसी के एसएम सूबेदार श्री हरिकेश सिंह ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से इस अभियान को बड़े स्तर पर चलाया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों में इस अभियान को लेकर प्रेरणा मिल सके |

लेफ्टिनेंट श्री गिरजा शंकर ने कहा कि मेला श्रीरामनगरिया हम सभी का अभिमान है |इस को स्वच्छ बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है |सभी को इस अभियान में जुड़ कर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए |सूबेदार श्री कमलेश त्रिपाठी ने भी युवाओं का उत्साह वर्धन किया |इस अवसर पर कुछ युवाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए | उपस्थित सभी लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई |इस अवसर पर गंगादूत निशू कटियार, विकास यादव,भरत सिंह एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?