राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
थाना क्षेत्र के निकट महिला गंगा नहा कर पांचाल घाट से ट्रक के नीचे वृद्ध महिला की आने से मौत हुई दर्दनाक राजेपुर थाना क्षेत्र के गंगा स्नान करके वापस आ रही थी अपने बिट्टू देवी उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र यशवीर निवासी गांधी राजेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली थी साथअपने घर जा रहे थे चाचूपुर के निकट अचानक बाइक फिसलने के समीप ट्रक के नीचे आ गई महिला जिसमें मौके पर मौत हो गई दर्दनाक सूचना पर मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची वही भीषण लंबे जाम में चलते हुए महिला की हुई मौत जिसमें कई घंटे लंबा जाम भी लगा रहा प्रशासन की लापरवाही के द्वारा हो रहे हादसे जिसने पुलिस नजर नहीं आ रही है पूरा मामला राजेपुर थाना क्षेत्र के निकट का है वही सूचना मिलते ही पहुंचे राजेपुर थाना पुलिस एसआई जितेंद्र चौधरी उदय नारायण शुक्ला मौके पर जिसमें ने पंचनामा भरकर शव लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया है।