सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लेन ड्राइविंग एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एआरटीओ कार्यालय में लेन ड्राइविंग एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी ने चालकों को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेस वे तथा अन्य मार्गों पर यदि आप अपनी लेन में वाहन चलाते हैं तो आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं । मार्ग पर कभी भी बाई ओर से ओवर टेकिंग न करें तथा मार्ग पर दाहिनी लेन केवल ओवरटेकिंग के लिए होती है वाहन सीमित गति में चलाएं। वाहन को रॉन्ग साइड चलाने से वाहनों में आमने-सामने की टक्कर होने की संभावना रहती है तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के चालकों एवं सवारियों के जीवित रहने की संभावना क्षीण हो जाती है।

एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने चालकों को जानकारी दी कि मार्ग पर कभी भी जल्दी न करें व शॉर्टकट न अपनाएं । यदि अपने घर से देरी से चलेंगे तो आपको गंतव्य पर पहुंचने के लिए तेजी से वाहन चलाना पड़ेगा जिसके कारण आप रॉन्ग साइड ड्राइविंग अथवा रॉन्ग लेन में ड्राइविंग का भी सहारा ले सकते हैं । अतः समय से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करें तथा शांत चित्त से वाहन चलाते हुए सुरक्षित यात्रा करें । वाहन चलाते समय वाहन पर पूर्ण नियंत्रण बनाए रखें यदि चालक द्वारा नशे की स्थिति, क्रोध की स्थिति अथवा मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाता है तो उसका ध्यान बटता है और उसका वाहन पर नियंत्रण नहीं रह पाता है । अतः सभी सुरक्षित रहें एवं दूसरों को सुरक्षित बनाए रखें।

यातायात प्रभारी रजनेश कुमार ने चालकों को संबोधित करते हुए समस्त यातायात नियमों का पालन करने एवं जनपद को दुर्घटना मुक्त बनाने की अपील की है । एआरटीओ तथा यातायात की टीम ने नगर में चेकिंग करते हुए रॉन्ग साइड में वाहन चलाने वाले 12 लोगों का चालान किया है ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?